धर्म की आड़ में गोरख धंधा? ‘बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री करते हैं लड़कियों की तस्करी..’ वीडियो वायरल होने के बाद इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने लगाया गंभीर आरोप लखनऊ : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वो सनातन धर्म को लेकर बयान देते हैं तो कभी हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं, जिसको लेकर चर्चा में आ जाते हैं। इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर धाम की चर्चा जोरों पर है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पदाधिकारियों द्वारा लड़कियों को कार में भरकर ले जाया जा रहा है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इन्हें कहां ले जाया जा रहा है खुद लड़कियों को भी पता नहीं है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने ऐसा बयान दिया है कि हड़कंप मच गया है। दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए। वहीं दूसरी पोस्ट में लिखा है कि ‘पहले भारतीयों के हाथ में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी, अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना। मोदी जी की ट्रंप से दोस्ती की और कितनी कीमत देश चुकाएगा…।’ इस संबंध में डॉ. रविकांत का कहना है कि मैंने पोस्ट किया है और जो मैंने कहा है उस पर कायम हूं। नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।@1008Sanatani @narendramodi pic.twitter.com/jOKuhqElDH— Prof.Ravi Kant (@Profravikant79) July 31, 2025 क्या है वायरल वीडियो की असली कहानी बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के सदस्यों द्वारा एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को एंबुलेंस व अन्य वाहन में बिठाकर बागेश्वर धाम से 50 किलोमीटर दूर ले जाया जा रहा था। रास्ते में लवकुश नगर थाना क्षेत्र के पत्थर चौकी की पुलिस ने इस गाड़ी को रोक कर रूटीन चेकिंग की। इस दौरान गाड़ियों बैठी लड़कियों और युवतियों ने पुलिस से शिकायत की कि वो जाना नहीं चाहती, लेकिन बागेश्वर धाम के सेवादार हमें वहां से भेज रहे हैं। इस पर जांच पड़ताल की गई तो पुलिस ने पाया कि इन किसी भी युवती के पास सही पहचान पत्र नहीं था और उनके बागेश्वर धाम में रहने का कोई वैध कारण भी नहीं था। वहीं, पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने साफ किया कि यह सभी लोग अवैध तरीके से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं और इनका बागेश्वर धाम इलाके में रहना आगे कई प्रकार के अपराधों की वजह बन सकता है। इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इन अवैध लोगों की वजह से आए दिन लोगों की चोरी की होती है और पर्स, मोबाइल और गले से चैन गायब हो जाती हैं, जिसकी अनगिनत रिपोर्ट बागेश्वर धाम पुलिस चौकी में पहले से होती रही है। इन सभी ने कुछ ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जो अवैध तरीके से बागेश्वर धाम में रह रहे हैं और हर प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त होने का उन पर शक है। Post Views: 183 Please Share With Your Friends Also Post navigation “मैं मर रही हूं, लेकिन इन लोगों को मत छोड़िए” …. हाथों में मेहंदी लगाकर सिपाही की पत्नी ने दे दी जान, देखें Video Viral Video : पत्नी के शव को बाइक से बांधकर ले गया पति, हाईवे पर पुलिस ने रोका पर नहीं रुका, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग