दुर्ग। शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नर्सरी कक्षा की साढ़े तीन साल की बच्ची को गुड मॉर्निंग की जगह “राधे-राधे” कहने पर स्कूल प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीट दिया। यही नहीं, बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दी गई। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के बागडुमर इलाके में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की है। बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार को जब उनकी बेटी स्कूल से लौटी, तो काफी डरी और रोती हुई थी। पूछने पर उसने बताया कि प्राचार्य ईला ईवन कोल्विन ने उसे सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने स्कूल पहुंचकर “गुड मॉर्निंग” की जगह “राधे-राधे” कहा था। शरीर पर चोट के निशान, मुंह पर टेपपरिजनों ने बताया कि बच्ची की कलाई पर डंडे से मारने के निशान थे और मुंह पर टेप चिपकाई गई थी, जिससे बच्ची मानसिक रूप से भी सहमी हुई है। उन्होंने जब स्कूल में फोन कर जानकारी मांगी, तो स्कूल प्रशासन ने बेबुनियाद जवाब देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। पुलिस ने तुरंत की कार्रवाईमामला तूल पकड़ते देख पुलिस ने आईपीसी और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया और प्रिंसिपल ईला ईवन कोल्विन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान हैं, और जांच में स्कूल की लापरवाही सामने आई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सामाजिक आक्रोश, स्कूल प्रबंधन पर सवालइस घटना से शहर में आक्रोश की लहर है। अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं और इस अमानवीय व्यवहार के लिए सख्त सजा की मांग की है। कई सामाजिक संगठनों ने मामले की न्यायिक जांच और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है। एक मासूम बच्ची को सिर्फ ‘राधे-राधे’ कहने पर इस कदर प्रताड़ित करना न केवल शिक्षा व्यवस्था की विफलता है, बल्कि यह धार्मिक स्वतंत्रता और बच्चों के अधिकारों पर सीधा हमला भी है। जिला प्रशासन ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और स्कूल की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। Post Views: 343 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : बैंक ऑफ बड़ौदा के लाॅकर से 50 लाख के गहने हुए गायब क्या अब अब बैंक लाॅकर भी नही रहे सुरक्षित CG Crime: महिला की ब्लैकमेलिंग का खौफनाक खेल! गार्ड से ऐंठे 3 लाख, अब भी मांग रही 2 लाख…