CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, 13 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ वज्रपात की भी चेतावनी रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है। ऑरेंज अलर्ट: खतरे की आशंका ज्यादा अगले 24 घंटों के लिए मुंगेली, कोरबा और कांकेर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी वर्षा के साथ जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी दी गई है। येलो अलर्ट: सतर्क रहें ये जिले वहीं जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव और नारायणपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। बिलासपुर संभाग में अगले 48 घंटे बारिश के नाम बिलासपुर, जीपीएम, मुंगेली और कोरबा जिलों में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में लगातार बारिश और जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है। जलाशयों में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को पानी सप्लाई करने वाले प्रमुख जलाशयों में जलभराव तेज़ी से हो रहा है। खरखरा जलाशय, जो पेयजल आपूर्ति के लिए मुख्य स्रोत है, अब 27% से अधिक भर चुका है। तांदुला जलाशय, जो सिंचाई व निस्तारी के लिए उपयोगी है, उसमें 38% से ज्यादा जलस्तर दर्ज किया गया है। मोंगरा बैराज से हाल ही में 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसे शुक्रवार को घटाकर 4000 क्यूसेक किया गया। शिवनाथ नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। महमरा एनीकट के ऊपर साढ़े 4 फीट पानी बह रहा है, और शुक्रवार देर रात की बारिश से इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। Post Views: 241 Please Share With Your Friends Also Post navigation ग्रीन डे का आयोजन पुलिस और कर्मचारियों से मारपीट, सरपंच समेत तीन गिरफ्तार…