एक छात्र की मौके पर मौत, दूसरा घायल होकर रास्ते में चल बसा धमतरी, 20 अक्टूबर: ग्राम सलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्रों को रेत से भरी तेज रफ्तार हाइवा ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय वह भी रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह पांच बजे नीरज ध्रुव (14 वर्ष) पुत्र आशराम ध्रुव और योगेंद्र यादव (13 वर्ष) पुत्र चोवालाल सड़क पर टहल रहे थे। तभी रेत से भरी हाइवा ने उन्हें ठोकर मार दी। दुर्घटना के बाद दोनों छात्रों को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि योगेंद्र रास्ते में चल बसा। दोनों मृतक छात्र कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थी थे। इस घटना ने पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना दिया है। Post Views: 316 Please Share With Your Friends Also Post navigation रजपुरी कला में सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कूटी टकराई, दो की दर्दनाक मौत अब अंबिकापुर के जमीन से जुड़े लोग भी उड़ेंगे हवा में, एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन