WhatsApp में डिलीट किए गए मैसेज को जानना अब होगा आसान? यूजर्स कर रहे हैं नए फीचर की मांग WhatsApp : WhatsApp यूजर्स के बीच प्राइवेसी को लेकर लगातार जागरूकता बढ़ रही है, और यही वजह है कि ऐप में समय-समय पर नए और मजबूत फीचर्स जोड़े जाते हैं। Delete for Everyone फीचर भी इन्हीं में से एक है, लेकिन अब यही फीचर कई यूजर्स के लिए चिंता का कारण बन रहा है। क्या है Delete for Everyone फीचर? यह फीचर यूजर्स को किसी को भेजे गए मैसेज को भेजने के बाद भी डिलीट करने की सुविधा देता है। यह खास तब होता है जब कोई गलती से मैसेज भेज दे या भेजे गए मैसेज को वापस लेना चाहे। लेकिन अब कई यूजर्स इस फीचर का गलत उपयोग भी करने लगे हैं। कुछ लोग जानबूझकर मैसेज भेजकर डिलीट कर देते हैं, जिससे सामने वाले को असमंजस होता है और वह यह जान ही नहीं पाता कि क्या भेजा गया था। यूजर्स की बढ़ती मांग अब यूजर्स की तरफ से लगातार ये मांग उठ रही है कि WhatsApp को एक ऐसा विकल्प देना चाहिए जिससे यह पता चल सके कि डिलीट किया गया मैसेज क्या था। हालांकि, यह प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ हो सकता है, लेकिन यूजर्स का तर्क है कि भविष्य में ऐप को “सुरक्षित नोटिफिकेशन” जैसे फीचर पर विचार करना चाहिए, जिससे डिलीटेड मैसेज के बारे में थोड़ा संकेत मिल सके। थर्ड पार्टी ऐप्स से बढ़ रहा खतरा कई यूजर्स अब “Notisave”, “WAMR” जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने लगे हैं। लेकिन यह ऐप्स अक्सर डेटा सिक्योरिटी के लिए जोखिम बन सकती हैं। ऐसे में यूजर्स WhatsApp से ही चाहते हैं कि वह आधिकारिक रूप से कोई विकल्प पेश करे। WhatsApp की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं अब तक कंपनी ने Delete for Everyone फीचर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है और यह फीचर प्राइवेसी के दृष्टिकोण से उपयोगी माना जाता है। लेकिन अगर यूजर्स की मांग बढ़ती रही, तो संभव है कि आने वाले समय में कंपनी इस पर पुनर्विचार करे। Post Views: 138 Please Share With Your Friends Also Post navigation MRI Scanning : थिएटर में चल रही थी MRI स्कैनिंग, अचानक एक इंसान मशीन से टकराया, टूट गई हड्डी-पसली, जानें क्यों हुआ ऐसा Petrol Diesel Price : पेट्रोल का रेट फिर 100 पार, डीजल की कीमतों में भी हुआ बदलाव, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का रेट