सेंट्रल जेल में बंदी की फांसी पर लटकी मिली लाश, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप…. दुर्ग। जिले की सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक विचाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक बंदी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में साल 2024 से जेल में बंद था। बता दें कि यह घटना रविवार सुबह की है, जब जेल कर्मचारियों ने बंदी को फंदे पर लटका हुआ पाया। घटना की सूचना तुरंत पदमनाभपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस और जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह मानसिक तनाव से जूझ रहा था। जेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब दुर्ग सेंट्रल जेल में इस तरह की घटना हुई है। पदमनाभपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। Post Views: 118 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : ऐसा क्या हुआ कि प्लांट में महिला मजदूर ने लगा ली फांसी, मौके पर पुलिस मौजूद CG News : मां और मासूम बेटी की घर में मिली अधजली लाश, पुलिस जांच में जुटी