भूपेश बघेल को पहले ही पता था पड़ने वाली है ईडी की रेड, खुद किया खुलासा, जानिए 15 दिन पहले कैसे लग गई थी भनक

रायपुर : छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने कल पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमाया हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ता चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का ताबड़तोड़ विरोध कर रहे हैं। इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी छापेमारी की पहले ही जानकारी होने की बात कही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया X लिखा है कि जिस दिन से हमने बैलाडीला में अडानी को फर्जी ग्राम सभा के जरिए मिली खदान को निरस्त किया था, उस दिन से मुझे पता था कि ऐसा समय एक दिन जरूर आएगा। बता दें कि कल ईडी की दबिश के बाद भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर कहा था कि ”ED आ गई, आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है।

वहीं, भूपेश बघेल ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि ”आज मेरे बेटे को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है। पहले कवासी लखमा को टारगेट किया, देवेंद्र यादव को टारगेट किया और अब वे मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके। हम न डरेंगे, न झुकेंगे। ज्ञात हो कि 3 जुलाई को पूर्व सीएम भूपेश बघेल तमनार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि अडाण के प्लांट के लिए पेंडों की अवैध कटाई की जा रही है।

भूपेश बघेल लगातार पेंड़ों की अवैध कटाई का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमलावर हैं। बता दें कि कथित शराब घोटाला मामले में पहले ही छत्तीसगढ़ के पूर्व आबाकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी हो चुकी है और वो फिलहाल जेल में हैं। लखमा के खिलाफ एक्शन को लेकर निदेशालय की ओर से कहा गया था कि जांच में पहले पता चला कि अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अन्य लोगों का शराब सिंडिकेट छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रहा था। इस घोटाले की रकम 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!