Sex racket Busted: स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस की टीम, 3 आरोपी गिरफ्तार गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर की एक इमारत में दो स्पा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि आईएमटी मानेसर के सेक्टर-2 स्थित आम्रपाली इमारत में ऑस्कर और गोल्डन ग्रेविटी के नाम से दो स्पा हैं, जिसमें कुछ महिलाएं स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित कर रही हैं। पुलिस टीम ने की छापेमार कार्रवाही थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘हमने अपने जवानों को एक फर्जी ग्राहक बनाकर दोनों स्पा सेंटर में भेजा। उन्होंने संचालकों से मुलाकात की और रेट तय करके महिलाओं की मांग की, जिस पर संचालक मान गए। उसने एक स्पा सेंटर में एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में भी पाया। उससे संकेत मिलने पर हमने स्पा पर छापा मारा और एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ऑस्कर स्पा के प्रबंधक महेंद्र कुमार, स्पा में ग्राहक सुरजीत और गोल्डन ग्रेविटी स्पा की मालकिन आशिया खातून के रूप में हुई है। Post Views: 155 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख… Surya Grahan : 2 अगस्त लगेगा सूर्यग्रहण, इस दिन अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया! दिन में हो जाएगा रात