Road Accident News : श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर, दो बच्चों की मौत, 8 से ज्यादा घायल शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नैनावद के पास लखूनदर नदी की पुलिया पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि यह दुखद घटना 14 जुलाई 2025 को शाजापुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर नैनावद में हुई। उज्जैन जिले के तराना तहसील के बंजारी गांव के निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नैनावद स्थित महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद घर लौटते समय एक अज्ञात आयशर कंटेनर ने उनकी ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, और घटनास्थल पर ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए 8 से अधिक श्रद्धालुओं को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन के बड़े अस्पताल रेफर किया गया है। तराना थाना के एएसआई डीएस चौहान ने बताया कि कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। Post Views: 127 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Road Accident : बस ट्रक से टकराई, ड्राइवर और हेल्पर की मौत Big Accident : 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 8 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल