सरगुजा के उदयपुर में चंगाई सभा पर विहिप का हस्तक्षेप सरगुजा /KKR सरगुजाः सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सायर में हाल ही में आयोजित चंगाई सभा के आड़ में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस प्रकरण की शिकायत जिला प्रशासन से की है। क्या हुआ? यह मामला तब उभरकर आया जब सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बनसिंह नेताम ने पंचायत सचिव को चंगाई सभा को बंद कराने का निर्देश दिया। वही चौकीदार ने सूचना मिलने पर सभा का आयोजन कर रहे लोगों को रोका। अंततः, ग्रामवासियों की सूचना पर विहिप के स्थानीय नेताओं ने मौके पर पहुँचकर मामला संज्ञान में लिया और चंगाई सभा को समाप्त करवाया। धर्मांतरण का आरोप विहिप के प्रखंड प्रमुख हरिओम सोनी ने जानकारी दी कि ग्राम सायर में कुछ लोग भोले-भाले आदिवासी मझवार एवं कोरवा जनजाति के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डुबला एक्का नामक व्यक्ति अन्य ग्रामीणों को बाइबल बांटकर और विभिन्न प्रलोभनों के माध्यम से धर्मांतरित करने का कार्य कर रहा है। धर्मांतरण का आरोप – विहिप के प्रखंड प्रमुख हरिओम सोनी ने जानकारी दी कि ग्राम सायर में कुछ लोग भोले-भाले आदिवासी मझवार एवं कोरवा जनजाति के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डुबला एक्का नामक व्यक्ति अन्य ग्रामीणों को बाइबल बांटकर और विभिन्न प्रलोभनों के माध्यम से धर्मांतरित करने का कार्य कर रहा है। 14 अक्टूबर 2024 को, विहिप ने एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस धर्मांतरण के मामलों की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानीय आदिवासी लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है और उनकी जमीन को भी हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामवासियों की चेतावनी ग्रामवासियों एवं प्रशासन की सूझबूझ के कारण 13 अक्टूबर को इस फर्जी धर्म सभा को रोका गया। स्थानीय समुदाय अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए सजग है और ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करने का संकल्प लिया है। सूचना के इस मामले से स्पष्ट है कि धार्मिक आस्था के नाम पर किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप और प्रलोभन का स्वीकार नहीं किया जाएगा, और प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रशासन का ज्ञापन Post Views: 717 Please Share With Your Friends Also Post navigation सूरजपुर दोहरा हत्या कांड की घटना निंदनीय, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा सूरजपुर में दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार