सीतापुर, 13 अक्टूबर 2024: सरगुजा और रायगढ़ की सीमा के पास कोटछाल-कापु मार्ग पर शाम 6-7 बजे के बीच दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक मोटरसाइकिल पर जामकानी जुनापारा निवासी दिलीप (38 वर्ष), उनकी 5 वर्षीय बेटी रोशनी और उनकी पत्नी बाजार से लौट रहे थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर जामकानी के ठाकुरपारा निवासी विक्रम (19 वर्ष) सवार था। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दिलीप, उनकी बेटी रोशनी और विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। रोशनी की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया। यह हादसा इलाके में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Post Views: 790 Please Share With Your Friends Also Post navigation रियासत कालीन परंपरा एक दिन बाद मनाया गया दशहरा, 80 फीट रावण का दहन सूरजपुर दोहरा हत्या कांड की घटना निंदनीय, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा