लखनपुर/ दिनेश बारी, 13 अक्टूबर: लखनपुर में दशहरा पर्व का उत्सव इस वर्ष 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जो कि यहां की अनोखी परंपरा के अनुसार, हर साल एक दिन बाद होता है। यह परंपरा रियासत काल से चली आ रही है, जब सुरगुजा महाराज को सलामी देने के बाद महाराज ने दशहरा में शामिल होने के लिए लखनपुर लौटने का कार्यक्रम बनाया था। तब से लखनपुर में दशहरा एक दिन बाद मनाने की परंपरा कायम हो गई है। 80 फीट का रावण: इस बार रावण दहन का कार्यक्रम लखनपुर के साक्षरता मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां 80 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। रावण दहन समिति ने स्थानीय कलाकारों के सहयोग से इस विशाल रावण का निर्माण किया है। मुख्य अतिथि: इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज होंगे, जो रावण का दहन करेंगे। आतिशबाजी का आनंद: रावण दहन से पहले रंग-बिरंगी आतिशबाजी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोग और दर्शक मनमोहक नज़ारे का आनंद ले सकेंगे। समारोह की शुरुआत: रावण दहन समारोह शाम 7:00 बजे शुरू होगा, जिसमें बाजारपारा दुर्गा पूजा समिति और नव चेतना दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमाएं शामिल होंगी। सभी की सहभागिता: रावण दहन समिति के अध्यक्ष और विधायक राजेश अग्रवाल के साथ-साथ कृपा शंकर गुप्ता, नरेंद्र पांडेय, सुरेश साहू, रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल और नवचेतना दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की सहभागिता इस आयोजन को सफल बनाएगी। इस प्रकार, लखनपुर में दशहरे का पर्व न केवल एक धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह संस्कृति और परंपराओं का भी प्रतीक है। सभी स्थानीय वासी और दर्शक इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। Post Views: 300 Please Share With Your Friends Also Post navigation ई रिक्शा से 116 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जप्त : दो युवक गिरफ्तार बलरामपुर में रेत माफिया का कब्जा: महान नदी बेजान, छह वाहन जब्त