LPG Gas Price Latest News in India : खुशखबरी …. सस्ता हुआ सिलेंडर, इतने रुपये की हुई कटौती, जानें आज से कितनी देनी होगी कीमत नई दिल्ली : आज से साल 2025 के नए महीने जुलाई की शुरुआत हो गई है। नए महीने के साथ देश में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। जुलाई 2025 के पहले दिन यानि 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर करीब 60 रुपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए हैं। इस नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज से लागू होंगे नए रेट 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपए की कटौती हुई है। ऐसे में अब राजधानी दिल्ली में आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपए में मिलेगी। साथ ही दिल्ली में पुराने वाहनों को आज से ईंधन नहीं मिलेगा। कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1826 रुपये में मिल रहा था, अब 57 रुपये सस्ता हो गया है। बात करें मुंबई की तो अब इस सिलेंडर के दाम 1616 रुपये हो गए हैं। जून में 1674.50 रुपये था। वहीं, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1823.50 रुपये हो गई है। जून में 1881 रुपये में मिल रहा था। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट दिल्ली 853.00 गुरुग्राम 861.5 अहमदाबाद 860 जयपुर 856.5 पटना 942.5 आगरा 865.5 मेरठ 860 गाजियाबाद 850.5 इंदौर 881 भोपाल 858.5 लुधियाना 880 वाराणसी 916.5 लखनऊ 890.5 मुंबई 852.50 पुणे 856 हैदराबाद 905 बेंगलुरू 855.5 Post Views: 176 Please Share With Your Friends Also Post navigation Petrol – Diesel : कल से नहीं मिलेगा ….. इन लोगो को पेट्रोल और डीजल, सरकार ने लिया बड़ा फैसला Bank News : जल्द निपटा ले अपना काम जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक : देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट ….