Viral Video : 34 साल की महिला का बड़ा कांड! रेलवे पटरी पर दौड़ाई कार, बदला गया कई ट्रेनों का रूट

Viral video : सोशल मीडिया में एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रेलवे पटरी पर कार दौड़ाते हुए नजर आयी है। यह वीडियो तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले का बताया जा रहा है।आपको बता दें कि यहां उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब एक उत्तर प्रदेश की 34 साल की महिला ने अपनी कार (Kia Sonet) को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह हैरान कर देने वाली घटना शंकरपल्ली स्टेशन के पास की बताई जा रही है।

वायरल वीडियो में महिला की SUV को रेलवे ट्रैक पर तेजी से चलते हुए देखा जा रहा है। रेलवे कर्मचारी, स्थानीय लोग और पुलिस महिला को कार से निकालने की कोशिश करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जब भीड़ ने महिला को बाहर निकाल कर हाथ बांधे तो वह चिल्लाते हुए हाथ खोलने के लिए कहती है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, “करीब 20 लोगों की मदद से महिला को कार से बाहर निकाला गया। वह बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही थी और काफी आक्रामक थी।”

वहीं रेलवे पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं लग रही है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह हाल ही में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी और उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या का प्रयास था जिसे वह हत्या का रूप देना चाहती थी।”

बदला गया ट्रेनों का रूट

बड़ी बात यह है कि महिला के इस कांड के बाद 10 से 15 ट्रेनों के संचालन पर भी इसका असर पड़ा है। कई गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं, उनमें बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस भी शामिल है। इन ट्रेनों को सुरक्षा के चलते डायवर्ट किया गया। रेलवे ट्रैक को कुछ समय के लिए पूरी तरह से बंद करना पड़ा। फिलहाल महिला को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!