Teacher Viral Video : सरकारी स्कूल में शराबी मैडम का कांड, बच्चों के सामने किया ये शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो

धार : ज़िले के मनावर तहसील अंतर्गत ग्राम सिंघाना स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का शराब के नशे में हंगामा करते हुए वीडियो सामने आया है। इस मामले को लेकर विद्यालय स्टाफ ने उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत की है और शिक्षिका के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में कहा गया है कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे नियमित रूप से शराब के नशे में स्कूल आती हैं और स्टाफ एवं विद्यार्थियों के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं। इससे विद्यालय का वातावरण गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दी गई इस शिकायत में पंचनामा भी संलग्न किया गया है जिस पर सभी के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

शिक्षकों का कहना है कि कोचे मैडम का यह व्यवहार विद्यालय के अनुशासन को ठेस पहुंचा रहा है और बच्चों के मानसिक विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। यह स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है और कई बार मौखिक समझाइश देने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। अब स्कूल स्टाफ ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि धार जिले के आदिवासी अंचलों से सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। कहीं स्कूलों के ताले नहीं खुलते तो कहीं शिक्षक नदारद रहते हैं। बिना पूर्व सूचना के यदि जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करें तो अधिकांश विद्यालयों में यही हालात देखने को मिलते हैं या तो शिक्षक अनुपस्थित मिलेंगे या फिर अन्य समस्याएं सामने आएंगी।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!