Murder Case : सूटकेस में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार रायपुर : राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि, पैसे के लेनदेन के चलते हुई युवक की हत्या की गई है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया कार भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से वकील है। वहीं, रायपुर निवासी बंजारे के रूप में मृतक की पहचान हुई है। ट्रंक खरीदने गए महिला -पुरुष का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस कुछ भी साझा करने से बच रही है। कहा जा रहा है कि, पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। दरअसल, बीते सोमवार को एक अज्ञात युवक की सूटकेस में स्लील के ट्रंक के अंदर लाश मिली थी। इसमें शव के साथ सीमेंट डालकर रखा गया था, और इसे सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके का है। शुरूआती जानकारी के अनुसार शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटनास्थल इंद्रप्रस्थ के वाटर पार्क के पास स्थित है, जहां लावारिस हालत में पड़े एक स्टील के ट्रंक के भीतर यह सूटकेस मिला। Post Views: 201 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : कांग्रेस को चार्ज करने मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा, 7 जुलाई को होगी खड़गे और वेणुगोपाल की सभा… CG Murdar Case – दिल्ली से रायपुर लाए गए आरोपी दंपति : पति वकील, तो पत्नी जर्नलिज्म की स्टूडेंट रायपुर सूटकेस मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा ….