लखनपुर थाना क्षेत्र में छुई खदान हादसा; शोक में डूबा गांव लखनपुर / दिनेश बारी (09/10/2024) – लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जमदरा में छुई खदान धसने से दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जमदरा निवासी हीरामन यादव और उनके साथी शिवा यादव बुधवार की सुबह बस्ती से लगभग 1 किलोमीटर दूर छुई खदान में गए थे। छुई निकालते समय उन पर ऊपर से मलबा गिर गया, जिससे दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया । फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है। कुन्नी पुलिस की टीम इस हादसे की गहराई से जांच कर रही है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। Post Views: 1,029 Please Share With Your Friends Also Post navigation 07 नग साल चिरान लोड वाहन को वन विभाग ने किया जप्त, वन अमला की कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में हड़कंप रायगढ़ शहर के तीन कबाड़ गोदामों पर पुलिस की छापेमारी, स्क्रैप और आयरन पैलेट लोडेड 11 वाहन जब्त