AMBIKAPUR / UDAIPUR / KKR अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल 07 नग साल चिरान लोड वाहन को वन विभाग ने किया जप्त एक व्यक्ति को वन अमला ने पकड़ा उदयपुर – सोमवार की रात को 8.30 बजे अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल 07 नग चिरान लोड महिन्द्रा की मैक्सिमों टाटा व्ही एक्स वाहन को वन विभाग ने डांडगांव से दौलतपुर जाने वाले मार्ग में घेरा बंदी कर जप्त किया ।वन विभाग को सोमवार की रात को 8.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली की सफेद रंग की बंद गाड़ी में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन किया जा रहा है।सूचना पर वन अमला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौक चौराहों पर गस्ती शुरू किया और रात 9.30 बजे डांडगांव से दौलतपुर की ओर जा रहे महिन्द्रा की मैक्सिमों टाटा व्ही एक्स वाहन को दौलतपुर से पहले रोककर जांच किया गया तो पाया कि उक्त वाहन में 07 नग चिरान लोड था। लकड़ी के संबंध में कागजात की मांग की गई किसी भी तरह के कागजात नहीं पेश करने पर लकड़ी और वाहन क्रमांक सीजी15एडी0824 को जप्त कर वन चौकी उदयपुर लाया गया। वन अधिनियम की धाराओं के तहत वन अमला द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।उदयपुर वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग की 15 दिनों में यह चौंथी कार्यवाही है । वन अमला की इस कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।उक्त कार्यवाही में वनपाल प.स. डांडगांव अशोक सिंह, प.स. उदयपुर चन्द्रभान सिंह वनरक्षक अमरनाथ राजवाड़े, सहीस कपूर, अवधेश पुरी, विष्णु सिंह शामिल रहे। Post Views: 299 Please Share With Your Friends Also Post navigation NH 130 पर ट्रक और बाईक में आमने सामने हुई भिडंत, बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत छुही खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी