CG – एक्ट्रेस से लूट : ट्रेन में अभिनेत्री को लूटेरों ने मारा, फिर लूट गये सामान, मदद मांगती रही एक्ट्रेस, लेकिन…

बिलासपुर : रीवा से बिलासपुर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन में 20 जून की रात बड़ी घटना घटी। ट्रेन जैसे ही कटनी जंक्शन के आउटर पर रुकी, नकाबपोश लुटेरों ने बोगियों में घुसकर जमकर आतंक मचाया। इस दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार पर भी हमला किया गया। दुर्ग की रहने वाली और रायपुर में निवासरत ज्योत्सना ताम्रकार अपनी मौसी से मिलकर रीवा से 19 जून की रात करीब 10 बजे रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। स्लीपर कोच में साइड लोअर बर्थ पर यात्रा कर रही अभिनेत्री के साथ यह सनसनीखेज वारदात रात करीब 2 बजे हुई।

ज्योत्सना ने बताया कि जैसे ही ट्रेन आउटर पर रुकी, करीब 12 से अधिक बदमाश कोच में घुस आए और दरवाजे बंद कर यात्रियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। अभिनेत्री के अनुसार, 20 से ज्यादा यात्रियों को इन लुटेरों ने लूटने की कोशिश की। जब एक लुटेरे ने उनका मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की तो ज्योत्सना ने बहादुरी दिखाते हुए उसका हाथ कसकर पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया, जिससे उन्हें आंख के नीचे चोट लगी। हमले के तुरंत बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद उन्होंने तुरंत 139 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन न तो RPF और न ही GRP से कोई मदद मिल पाई। पीड़िता का आरोप है कि घटना के दौरान सुरक्षा के नाम पर कोई भी रेलकर्मी मौजूद नहीं था। इस हमले के बाद न सिर्फ ट्रेन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, बल्कि महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता जाहिर की जा रही है। रेल प्रशासन की चुप्पी और सुरक्षा एजेंसियों की निष्क्रियता पर सवाल उठते हुए पीड़िता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!