।। श्री राधे ।।💫 राधारमणम हरे हरे💫दैनिक पंचांग व राशिफल- शुक्रवार 20 जून 2025 कलियुगाब्द…………………..5127विक्रम संवत्………………….2082शक संवत्…………………….1947मास…………………………..आषाढ़पक्ष…………………………….कृष्णतिथी…………………………..नवमीप्रातः 09.47 पर्यंत पश्चात दशमीरवि…………………………उत्तरायणसूर्योदय…….प्रातः 05.42.50 परसूर्यास्त……..संध्या 07.14.35 परसूर्य राशि…………………….मिथुनचन्द्र राशि………………………मीनगुरु राशि…………………….मिथुननक्षत्र…………………………..रेवतीप्रातः 05.07 पर्यंत पश्चात अश्विनीयोग…………………………….शोभनरात्रि 11.42 पर्यंत पश्चात अतिगंडकरण……………………………गरजप्रातः 09.47 पर्यंत पश्चात वणिजऋतु…………………..(शुचि) ग्रीष्मदिन………………………….शुक्रवार 🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :- 20 जून सन 2025 ईस्वी । ☸ शुभ अंक………………….1🔯 शुभ रंग……………आसमानी 👁🗨 अभिजीत मुहूर्त :- दोप 12.01 से 12.55 तक । 👁🗨 राहुकाल (अशुभ) :- प्रात: 10.47 से 12.28 तक । 🚦 दिशाशूल :- पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें। ✡ चौघडिया :- प्रात: 07.26 से 09.06 तक लाभप्रात: 09.06 से 10.46 तक अमृतदोप. 12.27 से 02.07 तक शुभसायं 05. से 07.09 तक चंचलरात्रि 09.48 से 11.07 तक लाभ । 📿 आज का मंत्रः॥ ॐ केशवाय नम: ॥ 📢 सुभाषितानि :-श्रीमद्भगवतगीता (द्वादशोऽध्यायः – भक्तियोग:) –मय्येव मन आधत्स्व मयि बुद्धिं निवेशय ।निवसिष्यसि मय्येव अत ऊर्ध्वं न संशयः ॥१२- ८॥अर्थात :मुझमें मन को लगा और मुझमें ही बुद्धि को लगा, इसके उपरान्त तू मुझमें ही निवास करेगा, इसमें कुछ भी संशय नहीं है॥8॥ 🍃 आरोग्यं :-पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय – . ऑर्गेनिक चाय – पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय में ऑर्गेनिक चाय भी बहुत उपयोगी है। इसमें आप ग्रीन टी, चमेली की चाय, दालचीनी चाय या प्राकृतिक मसालों के साथ स्वाद वाले किसी भी चाय को शामिल कीजिए। हॉट ऑर्गेनिक चाय वजन कम करने में बहुत मददगार है क्योंकि ये एंटीऑक्सीडेंट में समृद्ध हैं और कई अन्य विटामिन और खनिजों में भी भरपूर हैं। ⚜ आज का राशिफल :– मेष राशि – मेष राशि वालों के लिए सितारे कह रहे हैं कि आज आपके हाथ अच्छे अवसर आएंगे जिससे आपको लाभ होगा। व्यापार अच्छा चलेगा। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन अनुकूल है। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। शारीरिक कष्ट हो सकता है । मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। वृष राशि– वृष राशि के लोग आज किसी विवाद में ना पड़े, अति उत्साह हानिकारक रहेगा। दुष्ट लोगों की संगति से बचें।किसी उलझन में पढ़ सकते हैं। कोई भी निर्णय विवेक से लें सार्वजनिक स्थान पर आपकी अनदेखी हो सकती है। धैर्य बनाए रखें। मिथुन राशि – आपके सितारे कह रहे हैं कि आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी व्यापार व्यवसाय से लाभ होगा साहस की अधिकता रहेगी शेयर मार्केट वह म्युचुअल फंड से लाभ होगा आज स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा ना करें जिससे आप परिचित न हो । कर्क राशि – आज आपके सितारे कह रहे हैं की भाग दौड़ जीवन का हिस्सा है लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है। प्रिय जनों के साथ संबंध मधुर बनाने का प्रयत्न करें। कारोबार ठीक रहेगा। आए बनी रहेगी। अजनबी व्यक्तियों पर विश्वास ना करें धैर्य बनाए रखें । सिंह राशि– आपके सितारे कह रहे हैं की स्थाई संपत्ति के बारे में विचार करने का अवसर बन रहा है। कैरियर संबंधी सफलता मिलेगी। यश प्राप्त होगा ।कार्य स्थल पर आपकी बड़ाई होगी। जोखिम न उठाएं, यात्रा लाभ देने वाली होगी, थकान महसूस करेंगे । कन्या राशि – सितारे कह रहे हैं की आपको आपकी मेहनत का सुखद परिणाम मिल सकता है। पार्टी व पर्यटन का आयोजन संभव है। व्यापार व्यवसाय निवेश में सफलता मिलेगी। भाग्य का साथ मिलता रहेगा। जल्दबाजी से हानि हो सकती है। तुला राशि – आपके सितारे कह रहे हैं लंबे समय से अटका धन प्राप्त हो सकता है।आपको साझेदारों का सहयोग मिलेगा जिससे आपके मन मुताबिक लाभ आपको मिल सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर है। जल्दबाजी नुकसानदायक होगी। वृश्चिक राशि– आपके सितारे कह रहे हैं लाभ के अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।धार्मिक आयोजन में सहभागिता सुनिश्चित करें। आय में बढ़ोतरी होगी।किसी लंबे प्रवास की योजना बन सकती है। व्यवसाय लाभकारी होगा।नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती है। धनु राशि – आपके सितारे कह रहे हैं कि आपके हाथ रोजगार के अवसर आएंगे। नौकरी पेशा लोगों को बॉस की और से सराहना मिलेगी। कारोबार बढ़ेगा।जोखिम जमानत जैसे कार्य टाल दें।लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूर्ण होने का योग है। मकर राशि– आपके सितारे कह रहे हैं कि आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर रहेगा। लंबी दूरी की यात्रा का प्लान कर सकते हैं।पार्टनर्स का सहयोग मिलने से कारोबार में मन मुताबिक लाभ होगा।प्रसन्नता रहेगी। कोई भी कार्य करने के लिए जल्दबाजी न करें। कुंभ राशि– आपके सितारे कह रहे हैं कि आपको अपने पुराने निर्णय का लाभ मिल सकता है। आय में बढ़ोतरी होगी।नए कांट्रैक्ट्स आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।नौकरी में अनुकूलता रहेगी। घर में तनाव की स्थिति चिंता दे सकती है। मीन राशि– आपके सितारे कह रहे हैं कि आपके स्वाभिमान को ठेस लग सकती है। मन में आपके असमंजस होने के कारण निर्णय लेने में दिक्कत होगी।अपनी बहुमूल्य चीजों को ध्यानपूर्वक रखें समय अनुकूल नहीं है। पं गिरीश पाण्डेयएस्ट्रो-गुरू,एस्ट्रोसेज पैनल मेंबरभागवत – व्याससचिव पुरोहित-मंचजिला महासमुन्द छ.ग.संपर्क सूत्र – 7000217167संकट मोचन हनुमान मंदिरमण्डी परिसर, पिथौरा ☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो । Post Views: 143 Please Share With Your Friends Also Post navigation Aaj Ka Rashifal : 19/06/2025 दिन गुरूवार का राशिफल पंचांग जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा एस्ट्रोलॉजर (एस्ट्रोसेज) पंडित गिरीश पाण्डेय के साथ Aaj Ka Rashifal : 21/06/2025 दिन शनिवार का राशिफल पंचांग जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा एस्ट्रोलॉजर (एस्ट्रोसेज) पंडित गिरीश पाण्डेय के साथ