नई दिल्ली : इंग्लैंड की मेजबानी में 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार 12 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और दो ग्लोबल क्वालीफायर टीमें हैं, जबकि ग्रुप-2 में मेजबान इंग्लैंड, गत चैंपियन न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दो अन्य क्वालीफायर टीमें शामिल हैं। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 14 जून को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में करेगी। इसके बाद भारत 17 जून को ग्लोबल क्वालीफायर टीम, 21 जून को साउथ अफ्रीका, 25 जून को एक अन्य क्वालीफायर टीम और 28 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। Mark your calendars 🗓The fixtures for the ICC Women’s T20 World Cup 2026 are out 😍Full details ➡ https://t.co/X2BqQphwSC pic.twitter.com/gqkxaMudEP— ICC (@ICC) June 18, 2025 टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 24 दिनों तक सात स्थानों – एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स में होंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिनके मुकाबले 30 जून और 2 जुलाई को द ओवल में होंगे। फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम, जो हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन कर रही है, इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच भारतीय प्रशंसकों के लिए रोमांचक होगा। Post Views: 175 Please Share With Your Friends Also Post navigation IPL Super Striker of the Season : 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बने सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, इनाम में मिला टाटा कर्व, पर नहीं कर पाएंगे ड्राइव BCCI को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका, IPL की पुरानी टीम कोच्चि टस्कर्स को देने होंगे 538 करोड़ रुपये, जानें क्या है मामला