लखनपुर के स्वयंभू शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पांच महिलाओं से सोने की चैन और मंगलसूत्र चोरी के मामले में लखनपुर पुलिस ने महिला-पुरुष मिलाकर कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कारें भी जप्त की गई हैं।

घटना का विवरण

27 सितंबर को प्रार्थिया निर्मला वर्मा अपने परिचितों और नगर के अन्य महिलाओ के साथ भागवत कथा सुनने गई थीं। कथा समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ के बीच पांच महिलाओं खुशबू साहू, परमेश्वरी साहू, श्रीमती संतोषी देवी, श्रीमती किरण अग्रवाल के गले से सोने के आभूषण चोरी हो गए। निर्मला वर्मा द्वारा लखनपुर थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।

पुलिस की कार्रवाई से पकड़ में आये संदिग्ध फिर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और संदेहास्पद महिलाओं के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। संदेही महिलाओं को थाने तलब कर महिलाओं की पहचान की गई सभी संदेहियों को थाना अकलतरा तलब किया गया घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उक्त लोगों के द्वारा संलिप्त होने की बात कही गई और अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रेनू (45), मंजू बाई (47), हसीना बाई (60), चिरैया बाई (37), सुनीता बाई (42), उत्तम कुमार (45), और संजू भाई (50) शामिल हैं। ये सभी आरोपी पीपरशक्ति और अकलतरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

सामान की वसूली

आरोपियों द्वारा चोरी किए गए जेवरात को बेचने की जानकारी मिली, जिसमें से ₹2500 और ०२ नग स्विफ्ट कार जप्त किया गया।

पुलिस की सक्रिय कार्यवाही में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह प्रधान रक्षक रवि सिंह ,प्रवीण चंद्र तिवारी, गणेश कदम ,आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,जितेंद्र शांडिल्य, उमाशंकर साहू ,जानकी राजवाड़े महिला आरक्षक मनिता तिग्गा प्रियंका सक्रिय है।

इस मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!