CG NEWS: धान खरीदी में 63 लाख का घोटाला, दो हजार क्विंटल से ज्यादा धान ग़ायब… बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोंड़ी में धान खरीदी के नाम पर एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। वर्ष 2023-24 की खरीदी में 63 लाख रुपये से अधिक की धान गबन की पुष्टि हुई है। इस गड़बड़ी में तीन जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस खुलासे ने शासन की निगरानी व्यवस्था और ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं किसानों के बीच अविश्वास की स्थिति भी गहराने लगी है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक शर्मा की शिकायत पर थाना सकरी में दर्ज FIR में बताया गया है कि सेवा सहकारी समिति पोंड़ी में खरीदी गई कुल 55,476 क्विंटल धान में से 2,226.77 क्विंटल धान स्टॉक में होना चाहिए था। लेकिन मौके पर केवल 195.77 क्विंटल अमानक धान ही मिला। यानी लगभग 2,031 क्विंटल धान स्टॉक से ग़ायब था, जिसकी बाजार कीमत करीब 62 लाख 96 हजार आंकी गई है. Post Views: 162 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों के पद पर समायोजन का आदेश जारी, जानिए कब होगी काउंसिलिंग मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा श्रमिकों के 31 मेधावी बच्चों को 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि….