शहीद एएसपी आकाश राव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री साय, विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने दिया कांधा रायपुर : सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। माना स्थित चौथी वाहिनी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ। रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी आंखें नम थीं, और उपस्थित सभी लोग शहीद की वीरता को याद कर भावुक हो उठे। शहीद की अंतिम यात्रा राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा स्थित उनके निवास से शुरू हुई। सजे-धजे रथ में रखे पार्थिव शरीर के साथ सैकड़ों लोग इस यात्रा में शामिल हुए। रास्ते में लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए खड़े थे और उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दे रहे थे। चौथी वाहिनी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। Post Views: 178 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल CG News : छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से बढ़ेंगी जमीन की सरकारी गाइडलाइन दरें, राजस्व में होगी वृद्धि …. पढ़े पूरी खबर