शिलॉन्ग घूमने गए राजा को मारकर पत्नी का कर लिया अपहरण इंदौर के कपल के मामले में आया बड़ा अपडेट, जानिए सोनम के पिता ने क्या कहा
इंदौर : शिलॉन्ग में लापता हुए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में अब सोनम की तलाश की जा रही है। इंदौर में सोनम के परिवार ने एक पंडित के कहने पर घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर लगाई है। वहीं, सोनम के भाई गोविन्द शिलॉन्ग में है, जहां अभी भी सोनम की तलाश की जा रही है। लेकिन इस बीच सोनम के पिता ने एक सनसनीखेज दावा किया है। सोनम के पिता का कहना है कि मेरी बच्चेी का अपहरण हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग की है।
इससे पहले सोनम के मोहल्ले वालों ने कहा था कि हम चाहते हैं कि मोहल्ले की बेटी वापस आ जाए। दरअसल बाणगंगा के गोविंद कॉलोनी में रहने वाली सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग में लापता है, लगातार सोनम की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इंदौर में सोनम के घर पर परिवार ने एक पंडित के कहने पर सोनम की उल्टी तस्वीर घर के बाहर लगाई है। सोनम की तलाश के लिए भाई गोविन्द अभी भी शिलॉग में मौजूद हैं। सोनम के भाई का कहना है की मुझे अभी भी फिलिंग आ रही है की सोनम जिन्दा है।
भाई का कहना है की पुलिस यहाँ डेड बॉडी खोज रही है, जबकि सोनम के जिन्दा होने की उम्मीद अभी भी है। वहीं दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजा और सोनम हनीमून के लिए शिलांग नहीं, बल्कि श्रीलंका जाने वाले थे। राजा के भाई विपिन ने आरोप लगाया है कि शिलांग में एक बड़ा गैंग सक्रिय है, जो पुरुष पर्यटकों को मारकर उनकी पत्नियों या महिला साथियों को बेच देता है।विपिन ने स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि वे मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।