बलरामपुर : बलरामपुर जिला में जंगली सूअर का शिकार करने के दौरान एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र गांव में ही रहने वाले ग्रामीण के साथ जंगल में शिकार करने गया हुआ था। इसी दौरान उसके साथी ने भरमार बंदूक से फायर कर दिया। गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र ने इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ये घटना त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडो चौकी की है। बताया जा रहा है कि ग्राम बेलसर निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र पंडो शुक्रवार को गांव में ही रहने वाले 18 वर्षीय मुकेश कुमार आयाम सहित अन्य ग्रामीणों के साथ बिमलापुर, बेलकोता के जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने गया था। दोपहर के वक्त सभी जंगल में अलग-अलग होकर जंगली सूअर की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों के बीच सरसराहट की आवाज आने पर राजेंद्र पंडो ने भरमार बंदूक से गोली चला दी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र पंडो ने सूअर होने की आशंका में गोली चलाई थी, जो कि सीधे उसके साथी मुकेश आयाम को जा लगी। गोली लगने के बाद मुकेश मौके पर ही तड़पने लगा। मुकेश की चीख सुनने के बाद राजेंद्र मौके पर पहुंचा। जब तक ग्रामीण मुकेश को अस्पताल ले जाने की सोचते, इतनी देर में उसकी मौत हो गयी। इस घटना से राजेंद्र पंडो घबरा गया और देर शाम राजेंद्र पंडो वापस गांव पहुंचा और उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण जंगल पहुंचे। शुक्रवार की देर शाम डिंडो पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। रात हो जाने की वजह से शव का पंचनामा नहीं हो सका। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने पूरी रात जंगल में शव की पहरेदारी की। इसके बाद आज शनिवार सुबह डिंडो पुलिस और त्रिकुंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रामानुजगंज एसडीओपी दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर शव कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृत मुकेश कुमार आयाम इस वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ था। पुलिस ने गोली चलाने वाले राजेंद्र पंडो को हिरासत में ले लिया है। साथ हीए घटना में इस्तेमाल हुई भरमार बंदूक को जब्त कर लिया है। Post Views: 257 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – “बाल-बाल बचे SDM, समय सीमा बैठक में आते वक्त हादसे का शिकार हुई गाड़ी” भीषण सड़क हादसा : बाइक पेड़ से टकराई, सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत