सरगुजा जिले के 53वें कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने संभाला पदभार

सरगुजा जिले के 53वें कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने संभाला पदभार

अंबिकापुर :- सरगुजा जिले के 53वें कलेक्टर के रूप में श्री अजीत वसंत ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए विभागीय समन्वय, नियमित मॉनिटरिंग और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में प्रभावी कार्य किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए आमजन से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर श्री वसंत ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने अभिलेख संधारण, समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण तथा कार्यालयीन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि पूर्व कलेक्टर सरगुजा श्री भोस्कर विलास संदीपन ने स्थानांतरण आदेश के पश्चात तत्काल प्रभार सौंपते हुए जिले से प्रस्थान कर गए थे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!