सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी 5 महीने की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को अबॉर्शन की गोली खिला दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। युवती को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान प्रिया पावले (22) के रूप में हुई है, जो मायापुर की रहने वाली थी। प्रिया का गोलू विश्वकर्मा नामक युवक से करीब 5 साल से अफेयर चल रहा था। आरोप है कि गोलू ने 11 मई को प्रिया को अबॉर्शन की गोली खिलाई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक, प्रिया की शादी के लिए रिश्ते आ रहे थे, लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया था। जब प्रिया गर्भवती हुई, तो गोलू ने उसे रखने से इनकार कर दिया और मारपीट कर जबरदस्ती अबॉर्शन की गोली खिला दी। पुलिस ने बताया कि प्रिया की मां मीना पावले का बयान दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है। Post Views: 267 Please Share With Your Friends Also Post navigation बिग ब्रेकिंग : रामगढ़ पहाड़ी पर बड़ा हादसा: 150 फीट गहरी खाई में गिरी बच्ची, रेस्क्यू अभियान जारी ब्रेकिंग: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा – अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल