25 साल पुराने अफेयर ने लिया खौफनाक मोड़: महिला ने बॉयफ्रेंड से पति की करवाई हत्या, शराब पिलाकर पत्थर से कुचला सिर, आरोपी गिरफ्तार..

25 साल पुराने अफेयर ने लिया खौफनाक मोड़: महिला ने बॉयफ्रेंड से पति की करवाई हत्या, शराब पिलाकर पत्थर से कुचला सिर, आरोपी गिरफ्तार..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 25 साल पुराने अवैध संबंध के चलते सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बेरोजगार और शराबी पति की हत्या करवा दी। पति पत्नी के अवैध संबंधों में सबसे बड़ा रोड़ा बन गया था, इसी वजह से उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

24 अगस्त 2025 को दुर्ग के नगपुरा इलाके के आंवला बाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। पुलिस ने पहचान के लिए शव की तस्वीरें वायरल कीं। थोड़ी देर बाद अंजनी ठाकुर (44) नाम की महिला थाने पहुंची और शव की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर (45) के रूप में की।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मौत किसी भारी चीज से सिर कुचलने की वजह से हुई है। इसके बाद पुलगांव थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

अफेयर बना हत्या की वजह

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर का हरपाल सिंह उर्फ छोटू (45) से पिछले 25 सालों से अफेयर चल रहा था। हरपाल अक्सर उनके घर आता-जाता था। पूछताछ में हरपाल ने न सिर्फ रिश्ते की बात मानी बल्कि हत्या की साजिश का भी खुलासा कर दिया।

उसने बताया कि धनेश बेरोजगार और शराब का आदी था। वह घर पर ही रहता था और पत्नी से पैसों को लेकर अक्सर झगड़ा करता था। उसकी मौजूदगी के चलते अंजनी और हरपाल की मुलाकातें भी मुश्किल हो गई थीं। इसी वजह से दोनों ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

22 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे हरपाल, अंजनी के एक्टिवा स्कूटर से धनेश को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा के एक सुनसान बगीचे में ले गया। वहां उसे शराब पिलाई। नशे में धुत होने के बाद हरपाल ने भारी पत्थर से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद अंजनी को फोन कर बताया – “काम हो गया।”

हत्या की जगह घर से करीब 15 किलोमीटर दूर चुनी गई थी ताकि कोई शक न हो।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी

जांच में शक की सुई हरपाल की तरफ घूमी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने पूरा जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड अंजनी ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

error: Content is protected !!