बलरामपुर 19/09/2024
बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पति परम मिंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया ने बताया कि बलरामपुर चांदो रोड़ निवासी उमेश ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि चांदो रोड़ निवासी नगर पालिका अध्यक्ष के पति शासकीय वाहन चालक परम मिंज ने एयर गन से दो गाय को चार-पांच राउंड गोली मारकर घायल कर दिया था। गायों को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया था।
पुलिस ने परम मिंज के खिलाफ धारा 325 और 151 के तहत मामला दर्ज किया है और उसके कब्जे से एयर गन भी जब्त कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे के अनुसार, परम मिंज आदतन अपराधी है और पहले भी कई मामलों में आरोपी रह चुका है।