55 साल के जीजा से 18 साल की साली को हुआ प्यार, लोग बोले-चूल्हा फूंकते फूंकते दीदी का घर फूंक दिया

55 साल के जीजा से 18 साल की साली को हुआ प्यार, लोग बोले-चूल्हा फूंकते फूंकते दीदी का घर फूंक दिया

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दौर में आए दिन ऐसी लव स्टोरीज सामने आ रही हैं, जो पारंपरिक रिश्तों की परिभाषा को बदलती नजर आती हैं। इसी कड़ी में अब एक जीजा-साली की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उम्र के बड़े अंतर और रिश्ते की संवेदनशीलता के बावजूद दोनों के प्यार की चर्चा इंटरनेट पर छा गई है। सोशल मीडिया पर इस पूरे माजरे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो देखें:

https://www.instagram.com/reel/DPbQmHCE0Nc/?igsh=MTExeWgxNDI5NW8xMg==

दरअसल, वायरल वीडियो को एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में करीब 55 वर्षीय व्यक्ति और 18 वर्षीय युवती अपनी प्रेम कहानी खुले तौर पर सुनाते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग दिखने वाले जीजा और सजी-धजी साली कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए अपने रिश्ते के बारे में बताते हैं। युवती वीडियो में कहती है कि उसकी दीदी की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी, तब वह दीदी के घर खाना बनाने जाया करती थी। इसी दौरान जीजा से बातचीत शुरू हुई, फिर मुलाकातें बढ़ीं और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। साली ने बताया कि फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं।” इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दीदी की तबीयत ठीक हुई या नहीं?” जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, “दीदी का चूल्हा फूंकते-फूंकते दूल्हा ही फूंक दिया।” कई यूजर्स ने हंसते हुए लिखा, “बाबू मोशाय, प्यार तो अंधा होता है।” कुछ लोगों ने इस जोड़ी की हिम्मत की तारीफ की तो कुछ ने हैरानी जताई। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और हर कोई इस अनोखी जीजा-साली की जोड़ी के बारे में चर्चा कर रहा है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!