फरियादियों को त्वरित न्याय और जनता की सेवा में तत्पर रहने की दी सीख
सूरजपुर। जिले में 17 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने सभी पदोन्नत आरक्षकों को फीता लगाकर उनके कर्तव्यों के प्रति नई जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।
पदोन्नति पाने वाले आरक्षकों में महेत्तर सिंह, देवनंदन राजवाड़े, ज्ञानेन्द्र परमार, कृष्णकांत पाण्डेय, दीपक सिंह, अलका टोप्पो, निमेश शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, अनुज यादव, ग्रेसमनी मिंज, कमल किशोर, दीपक कुमार दुबे, राघवेन्द्र शर्मा, नंद किशोर राजवाड़े, लालमन राजवाड़े, रविशंकर पाण्डेय, और नरेन्द्र मिश्रा शामिल हैं।
एसएसपी ने संबोधन में कहा:
फरियादी पुलिस से न्याय और त्वरित कार्रवाई की उम्मीद लेकर आता है। जनता के हित में काम करें, अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं, और लोगों को संतुष्ट कर विदा करें। उन्होंने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अधिकारियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी नंदिनी ठाकुर, डीएसपी रितेश चौधरी, और स्टेनो अखिलेश सिंह सहित कई पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।