लखनपुर/ दिनेश बारी – 29 सितंबर 2024 – छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के कनिष्ठ यंत्री कार्यालय लखनपुर के अंतर्गत 16 केवी ट्रांसफार्मर की आंतरिक सामग्री कॉपर और वाइंडिंग की चोरी का मामला सामने आया है। जेई सचिन कुजूर ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर चोरी की आशंका जताई है।
घटना का विवरण:
- तारीख: 26 सितंबर की रात
- स्थान: ग्राम लोसगी, तीनघरवापारा
- चोरी की सामग्री: 16 केवी ट्रांसफार्मर की आंतरिक सामग्री (कॉपर वाइंडिंग सहित)
- प्रभाव: 10 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप, विद्युत विभाग को ₹30,000 का नुकसान
पुलिस कार्रवाई:
लखनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी गौरतलब है कि लखनपुर क्षेत्र में 16 केवी ट्रांसफार्मर की आंतरिक सामग्रियों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
अवैध कबाड़ दुकानें:
लखनपुर थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ दुकानों के संचालन से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इन दुकानों में चोरी का सामान धड़ल्ले से खरीदा जा रहा है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।