अंबिकापुर के नवागढ़ क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है। 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। इस हादसे से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है।
ग्रामीणों और वार्डवासियों ने 2019 से ही विद्युत तार हटाने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण यह हादसा हुआ। अब ग्रामीणों और पार्षद ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही तार नहीं हटाए गए तो वे चक्का जाम करेंगे।
यह घटना अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागढ़ में हुई है।