नंदू कुशवाहा, बलरामपुर की रिपोर्ट बलरामपुर।रामानुजगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लाख 20 हजार रुपये मूल्य के 560 लीटर अवैध स्पिरिट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है और उसके पास से एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए प्रयुक्त स्पिरिट का अवैध परिवहन किया जा रहा है। यह स्पिरिट मानव जीवन के लिए खतरनाक होने के साथ ही सरकार के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कनहर नदी पुल के पास मंडी बैरियर के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो (नंबर जेएच 03 एजे 9548) को रोका गया। वाहन चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हाफिज अंसारी (24) पुत्र तेजामुल मिया निवासी ग्राम सोरठा, थाना पाटन, जिला पलामू (झारखंड) के रूप में हुई है। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो 14 नीले ड्रम में कुल 560 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह यह स्पिरिट झारखंड के छत्तरपुर से अंबिकापुर ले जा रहा था। जब्त स्पिरिट की अनुमानित कीमत 11 लाख 20 हजार रुपये और बोलेरो वाहन की कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ज), 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। r Post Views: 226 Please Share With Your Friends Also Post navigation 8 करोड़ रुपए गबन मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ गिरफ्तार सोने की चेन साफ करने के बहाने बदमाशों ने की ठगी, बाइक समेत फरार, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी