10 हजार के लिए खतरनाक शर्त और युवक की मौत … 8 दिन पहले ही बना था पिता

Youth Dies Due To Alcohol : शराब पीने के शौकीन युवकों में शराब पीने की चाव इतनी होती है कि वह अपने से ज्यादा किसी और कुछ नहीं समझते। वहीं शराब पीना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है ये तो सभी जानते हैं लेकिन बावजूद इसके लोग शराब के सेवन करना नहीं छोड़ते हैं। हर साल शराब पीने की वजह से हजारों लोगों की मौत होती है। एक ऐसा ही मामला कर्नाटक से सामने आया है। जहां 10 हजार रुपये की शर्त के लिए एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया।

दरअसल, कर्नाटक में 21 वर्षीय कार्तिक नाम के युवक ने अपने दोस्तों के साथ 10,000 रुपये की शर्त पर शराब की पांच बोतलें पी ली। कार्तिक ने अपने दोस्तों से कहा था कि, वह बिना पानी मिलाए ही शराब की पांच बोतल पी सकता है। जिसके जवाब में उसके दोस्तों ने कहा कि, अगर वह ऐसा करता है तो वे सभी उसे 10 हजार रुपए देंगे। जिसके बाद कार्तिक ने शर्त जीतने के लिए पांच बोतल शराब पी ली, लेकिन कुछ समय बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी और उसे कोलार जिले के मुलबागल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।

वहीं कार्तिक की मौत के बाद पुलिस ने वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ नांगली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक की एक साल पहले ही शादी हुई थी और 8 दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल शराब पीने से लगभग 2.6 मिलियन लोग मरते हैं, जो वैश्विक मृत्यु का 4.7 प्रतिशत है। वहीं WHO की माने तो शराब की पहली बूंद का सेवन करने से ही खतरा हो जाता है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!