।पश्चिम बंगाल बीजेपी (BJP) नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘हिंदुस्तान पर हिंदू राज करेगा तो बांग्लादेश भी बंगाल का हिस्सा बन जाएगा। सुवेंदु ने ममता बनर्जी के फुरफुरा शरीफ जाने पर कहा, “अगर ममता बनर्जी सत्ता में रहीं तो राज्य में स्थिति बांग्लादेश जैसी हो जाएगी। उनके शासन के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। हिंदू अब एक समुदाय के प्रति उनके खुलेआम तुष्टिकरण के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगा। दरअसल पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई है। राज्य में 6 अप्रैल को रामनवमी उत्सव मनाया जाएगा। भाजपा नेता ने बीते सप्ताह घोषणा की थी कि रामनवमी पर राज्य भर में आयोजित होने वाले 20,000 से ज्यादा आयोजनों में लगभग एक करोड़ हिंदू हिस्सा लेंगे। मंगलवार (18 मार्च, 2025) को उन्होंने ये भी कहा कि उत्सव को रोकने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध किया जाएगा। भाजपा नेता ने होली के दौरान राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया, “होली के दिन सैंथिया में जिहादियों की ओर से दलितों पर हमले किए गए, लेकिन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। सनातनियों के खिलाफ हुई हिंसा को छिपाने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। इस पर विधानसभा में चर्चा भी नहीं होने दी गई। ‘हिंदू विरोधी शासन की आवश्यकता नहीं’ अधिकारी ने कहा, “हमें इस हिंदू विरोधी शासन की आवश्यकता नहीं है. हम जानना चाहते हैं कि प्रशासन ने होली, जैसे त्यौहार के दौरान वास्तविक घटना को क्यों दबाया और चुप रहा। हमारे मुख्य सचेतक इस पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा चाहते थे, लेकिन यह हिंदू विरोधी सरकार नहीं चाहती कि सच्चाई सामने आए। हम किस देश में रह रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक रूप से चुने गए जनप्रतिनिधियों की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में हिंदू शब्द शामिल नहीं किया जा सकता है? मुस्लिम विधायकों के खिलाफ कर दी थी टिप्पणी बता दें कि बीते सप्ताह सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के मुस्लिम विधायकों के खिलाफ अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था, “अगर भाजपा सत्ता में आती है तो तृणमूल कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया जाएगा, जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी। Post Views: 205 Please Share With Your Friends Also Post navigation एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के होली में मस्जिद ढकने वाले बयान पर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार: हम संघर्ष के लिए तैयार हैं. भारत में जन्मा हर सनातनी शेर का बच्चा है…पढे पूरी खबर लखनपुर: बैंक से पैसे निकालने आए ग्रामीण से 30 हजार की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार