हाथियों के दल ने शराब के नशे में धुत व्यक्ति को कुचलकर मार डाला, वन विभाग के निर्देशों की ग्रामीणों द्वारा अनदेखी।
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के बासेन सर्किल के चिलमा गांव में एक दुखद घटना घटी। बीती रात आठ हाथियों के दल ने हाथी भगाने गए एक पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान 60 वर्षीय चमरा पिता लोया पहाड़ी के रूप में हुई है, जो ग्राम गहनाडांड का निवासी था।
चमरा पहाड़ी शराब के नशे में था और हाथी भगाने के लिए जंगल में चला गया। वन विभाग के अधिकारी और उसके साथियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने अनदेखी की। चिलमा नर्सरी के कक्ष क्रमांक पी. 2804 में हाथियों के दल ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर उप वन मंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू और अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अनुसार, 8 नवंबर से बासेन सर्किल के जंगल में आठ हाथियों का दल सक्रिय है। वहीं, सुरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से 35 हाथियों का एक बड़ा दल हाल ही में चाची सर्किल के जंगल में पहुंचा है और बरियों सर्किल में विचरण कर रहा है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है और जागरूकता बढ़ाने के लिए पंपलेट भी वितरित किए हैं। बावजूद इसके, ग्रामीणों द्वारा निर्देशों की अनदेखी और लापरवाही इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है।
वन विभाग ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सभी ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।