उदयपुर
: सोमवार को उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोटमी में दो हाथियों के दल ने 60 वर्षीय वृद्ध फेंकू राम को दुकान से घर लौटते समय बासेन पारा जंगल में कुचलकर मार डाला। मृतक का शव रात में ही सीएचसी उदयपुर लाया गया और मर्चुरी में रखा गया। मंगलवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर उदयपुर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
वन परिक्षेत्राधिकारी कमलेश राय और वनपाल अशोक प्रताप सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मृतक के घर जाकर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल और दीपक सिंघल की मौजूदगी में 25 हजार रुपये की प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की। शेष 5 लाख 75 हजार रुपये की राशि जल्द से जल्द खाते में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
गमगीन माहौल में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और विधायक राजेश अग्रवाल की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गांव में बिजली की समस्या पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने को कहा।