हाथी का कहर! राइस मिल में घुसकर मचाया उत्पात, खाया चावल; कर्मचारियों में दहशत….

रायगढ़। जिले में बीती रात राइस मिल के मेन गेट तोड़कर एक दंतैल हाथी अंदर घुस गया। जिससे वहां अफरातफरी की स्थित निर्मित हो गई। हाथी ने कुछ बोरी धान को खाया और फैलाया भी। हाथी मित्र दल की टीम ने हाथी को भगाया, इसके बावजूद हाथी तीन बार राइस मिल में घुसा। जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारी रातभर दहशत में रहे।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 12 बजे के आसपास धर्मजयगढ़ वन मण्डल के तराईमार परिसर के अंतर्गत आने वाले मेढरमार गांव में संचालित संजय राइस मिल के गेट को तोड़कर एल दंतैल हाथी अंदर घुसा गया। जिससे वहां अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस दौरान हाथी ने यहां कई बोरी धान को खाया और फैलाया अस्त व्यस्त कर दिया।

वही मामले की जानकारी मिलते ही हाथी मित्र दल की टीम मौके पर पहुंची और फिर हाथी को जंगल की तरफ भगाया गया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले यह हाथी लगभग 10 बजे के आसपास आमगांव की तरफ से आकर राइस मिल में घुसा था। दूसरी बार 12 बजे और तीसरी बार सवा 1 बजे के आसपास राइस मिल में ही घुसा था।

इस दौरान हाथी मित्र दल की टीम हर बार मौजूद रही और हाथी को वापस जंगल तरफ भगाया गया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने साथ ही राइस मिल के कर्मचारियों को सतर्क रहने की आपली की हैं।

वीडियो:

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!