हाईवे पर बिना कपड़ों के भागने लगा युवक, जब महिला के परिजनों ने दोनों को OYO रूम में पकड़ा संदिग्ध हालत में हापुड़ : शादी के बाद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर आज के समय में आम बात हो गई है। आए दिन एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही है। एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का एक मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला को उसके परिजनों ने आशिक के साथ OYO रूम में संदिग्ध हालत में पकड़ा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ रोमांस करने OYO रूम पहुंची थी। लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी वो होटल पहुंच गए। OYO रूम में पहुंचने के बाद जैसे ही परिजनों ने दरवाजा खटखटाया महिला नग्न अवस्था में थी और लोगों को देखकर वह भागकर बाथरूम में जाकी छिप गई। वहीं, महिला का पुरुष मित्र न्यूड अवस्था में ही नीला अंडरवियर लिए होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर हाईवे पर भागने लगा। महिला के बॉयफ्रेंड का न्यूड होकर भागते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, महिला के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ कि तो उसने बताया कि युवक जबर्दस्ती उसके साथ संबंध बना रहा था। महिला की बात अगर मान भी लें तो सवाल ये है कि आखिर महिला ओयो रूम तक पहुंची कैसे? और क्या करने आई थी ओयो में? Post Views: 176 Please Share With Your Friends Also Post navigation Viral Video : चलती बस में युवक-युवती ने बनाया संबंध, बगल में चल रहे गाड़ी वाले ने बनाया वीडियो और कर दिया वायरल College Student Suicide : क्लास से निकलते ही चौथी मंजिल से कूद गई छात्रा मौके पर हुई मौत वायरल हो रहा वीडियो ….