🔷आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू किया गया जप्त।

🔷 गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही।

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना दरिमा पुलिस टीम कों दिनाक 05/09/24 को मोबाईल फोन से सूचना मिला कि दिनांक 04/09/24 को सोहगा निवासी सामू उर्फ श्यामू के द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर झगडा विवाद करते आहत मिनहाज खान के गले में चाकू से मारकर चोट पहुंचाया है।

जिसका ईलाज जिला अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा है, सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचकर आहत के भाई अरबाज खान से पूछताछ किया गया जी बताया कि घटना दिनांक 04/09/24 कों आहत भाई अरबाज एवं अन्य साथियो के साथ गाँव मे सामान लेने गया था,सामान लेकर वापस आते समय सामू उर्फ़ श्यामू के घर से थोड़ा आगे निकले थे कि आरोपी सामू उर्फ़ श्याम आहत मिन्हाज खान कों पुरानी रंजिश कों लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कमर मे रखे हुए चाकू कों निकालकर सूचक के बड़े भाई मिन्हाज के गर्दन पर हमला कर दिया और हमले से गले एवं पैर की अंगुली मे भी चोट लगकर खून निकला हैं, बाद आहत कों जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराकर ईलाज करा रहे हैं, मामले में मौक़े पर देहाती नालसी कायम कर बाद थाना वापस आकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 122/24 धारा 296, 351(2), 115(2), 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी सामू उर्फ़ श्याम की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम श्यामू पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन सोहगा पतरापारा थाना दरिमा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को आरोपी अपने घर के पास खड़ा था तभी मिन्हाज अपने साथियो के साथ आया और अन्य युवक से लड़ाई झगड़ा विवाद करने लगा जिसे लड़ाई झगड़ा करने से मना करने पर मिन्हाज आरोपी को गाली गलौज करने लगा जिस पर आरोपी गुस्से मे आकर आहत मिन्हाज कों चाकू से गंभीर चोट कारित कर हत्या का प्रयास किया जाना स्वीकार किया गया आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना दरिमा से सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ राम, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिर्की, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल शामिल रहे।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!