स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी जयंती पर कार्यक्रम और प्रशस्ति पत्र वितरण

विधायक राजेश अग्रवाल की उपाथिति में आयोजित हुआ आयोजन

लखनपुर / दिनेश बारी 02/10/2024

भारत सरकार द्वारा आयोजित “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चले “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 04 में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अम्बिकापुर के माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल और नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई। इसके बाद माननीय विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय ने नगर पंचायत कार्यालय में सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि:

  • मुख्य अतिथि: माननीय अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल
  • विशिष्ट अतिथि: नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू

अन्य गणमान्य उपस्थित सदस्य:

  • नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री रामनारायण दुबे
  • पार्षद श्री अमित बारी
  • श्री बृजकिशोर पांडेय
  • श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल
  • श्री यतेन्द्र पांडेय
  • श्री सत्यनारायण साहू
  • श्री राजेंद्र गुप्ता
  • श्री दिनेश बारी
  • श्री चन्द्र भान सिंह

प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी:

  • मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विधासागर चौधरी
  • उप-अभियंता श्री प्रदीप कुमार एक्का
  • सफाई दरोगा श्री चन्द्रशेखर चौधरी
  • सफाई विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी: श्री विनेश राम खलखो, श्री मेघनाथ राम

कार्यक्रम का उद्देश्य:
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करना था। स्वच्छता अभियान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने और गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना इस अभियान का प्रमुख ध्येय था।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!