स्मार्ट मीटर लगवाकर खुद को ठगा महसूस कर रहे उपभोक्ता, 300 की जगह आ रहा 30 हजार का बिल

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में बिजली विभाग की ओर से कुछ क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है। जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवा लिया है वे स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। दो माह बीत जाने के बावजूद भी बिजली का बिल न आने से और अप्रैल माह में भारी भरकम बिल आने से उपभोक्ता डरे हुए हैं।

बिजली चोरी रोकने और उपभोक्ताओं को बिजली बिल की समस्याओं से छुटकारा दिलाने लिए स्मार्ट बिजली कंपनियों के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। जिन घरों में उपभोक्ताओं बिजली बिल लगने से बिजली पंद्रह से बीस गुना बढ़ गए इससे उपभोक्ता कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दरसल जिन उपभोक्ताओं को दो महीना पहले तीन से चार सौ बिल मिल रहे थे। उन्हे अब 30 हजार के बिल मिल रहे है। जिले के खजुरी नवागांव के सरपंच मनोज तिवारी ने बताया कि जनवरी माह में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चलते हुए मीटर को निकालकर स्मार्ट मीटर लगा दिया था। उसके बाद फ़रवरी माह में एक बिल आया। फिर मार्च माह बीत गया है, लेकिन बिजली का बिल नहीं आया। इसके बाद अप्रैल माह में 30 हजार का बिल दे दिया गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!