स्कूल भवन में अचानक फैला करंट, छात्रों में मची अफरा तफरी, ग्रामीणों ने लगाया ताला… छुरिया : वनांचल क्षेत्र मोरकुटुम्ब के जर्जर हो चुके माध्यमिक शाला भवन में शुक्रवार को अचानक करंट आ गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शाला भवन में ताला जड़ कर सामने प्रदर्शन करने बैठ गए. मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन के बाद ही शांत हुए. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोरकुटुम्ब में स्कूल पहुंचे छात्रों को अचानक करंट आ गया, जिससे विद्यार्थियों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी खबर लगते ही ग्रामीण स्कूल पहुंचने लगे. तत्काल बिजली कनेक्शन काटा गया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी. ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2006 में बना शाला भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है, बारिश में छतों से पानी टपकता है. यही कारण है कि भवन में करंट आ गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल भवन में ताला जड़कर नया भवन निर्माण की मांग करते हुए शाला प्रांगण में बैठ गए, जिसकी खबर लगते ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रशांत चिर्वतकर ग्रामीणों के समक्ष पहुंचे थे. Post Views: 125 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG स्कूलों में छुट्टी पर ग्रहण : गरमी छुट्टी के दौरान स्कूलों में समर क्लास का आदेश, तीन घंटे हर दिन चलेगा समर क्लास, देखिये शेड्यूल नए साल पर हो गई बच्चों की मौज, लगातार 15 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, खुद राज्य सरकार ने किया ऐलान