लखनपुर/दिनेश बारी (12 अक्टूबर, 2024) – अम्बिकापुर – बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के ग्राम सिंगीटाना में स्कूटी और ट्रक के टक्कर में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विवेक साहू, पिता रामकुमार साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम गुमगरा के रूप में की गई है। रामकुमार साहू, जो लखनपुर के गुमगरा निवासी और प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं, के पुत्र विवेक साई कॉलेज, अम्बिकापुर में अध्ययनरत थे। हादसे के दौरान वे अंबिकापुर से घर लौट रहे थे। सायं 7 बजे करीब सिंगीटाना के समीप आगे चल रही ट्रक के चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से उनकी स्कूटी ट्रक से जा टकराई, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं और लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुःखद समाचार ने ग्राम गुमगरा में दशहरा पर्व की खुशी को मातम में बदल दिया। गांव के लोग मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन और रावण दहन के तुरंत बाद लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां वे विवेक की हालत देखकर हैरान रह गए। इस कठिन समय में, विधायक प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, और अन्य स्थानीय नेता मृतक के परिवार के साथ खड़े रहे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कस्टडी में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह खबर बहुत दुखद है, सड़क हादसे ने लखनपुर और आसपास के क्षेत्रों में दशहरा के माहौल को पूरी तरह से बदल दिया है। हम विनम्र श्रद्धांजलि सहित ईश्वर से कामना करते है इस दुःख की घड़ी में परिवार को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करे। ।ॐ शान्ति।। Post Views: 773 Please Share With Your Friends Also Post navigation विजयादशमी पर्व पर एसपी जशपुर ने किया पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन, शस्त्र पूजन उपरांत हर्ष फायर किया गया बंजारा समाज द्वारा बिरंची बाबा धाम में आयोजित जगराता में शामिल हुए विधायक भूलन सिंह मराबी