उदयपुर। स्कायरिच एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर में भव्य आनंद मेले का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी (रामकृष्ण विवेकानंद मठ, अंबिकापुर), विशिष्ट अतिथि अजय गुप्ता (समन्वयक, मोहनपुर) और अति विशिष्ट अतिथि छत्रपाल सिंह (समन्वयक, केसगवां) ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में शेखर सिंह देव, श्यामा चरण गुप्ता (डायरेक्टर), कल्पना भदौरिया, सरस्वती सिंह, शांति सिंह, भोजवंती सिंह, अखंड विधायक सिंह, बुद्ध मोहन सिंह, शिव कुमार सिंह सोनी, वसंत सिंह, छोटेलाल दुबे, आशीष बंसल, डॉ. आलम, अमन अग्रवाल, लीलावती गुप्ता, सीताराम जायसवाल, दीपक सिंघल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार व शांति पाठ से हुई, जिसमें नन्ही बालिकाओं ने मंत्र प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी का स्वागत संस्था के प्राचार्य रामप्रसाद गुप्ता ने श्रीफल, शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर किया। अन्य अतिथियों का भी सम्मान किया गया। छात्राओं द्वारा वेलकम सॉन्ग और नृत्य प्रस्तुत किए गए।çç

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए विज्ञान मॉडल और कला प्रदर्शन

आनंद मेले में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, रसायन, भौतिकी व पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों में माता-पिता की सेवा भावना, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रदूषण एवं उनके समाधान से संबंधित चित्र व चार्ट बनाए गए थे।

व्यंजन, खेल और झांकियों का आकर्षण

विद्यार्थियों ने चाऊमीन, मंचूरियन, इडली, डोसा, मंगोड़ी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, चाय-कॉफी, भजिया, समोसा आदि के स्टॉल लगाए। इसके अलावा मनिहारी सामान, चूड़ी, बिंदी, कॉस्मेटिक्स, किराना सामान के भी स्टॉल थे।

मेले में रिंग फेंक, बाल फेंक, तीरंदाजी, बैलून फोड़, गिलास गिराने जैसे मनोरंजक खेलों ने भी लोगों को आकर्षित किया।

सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र कैलाश गुफा की झांकी रही, जिसमें विद्यार्थियों ने शिव, पार्वती, नंदी बाबा एवं छत्तीसगढ़ महतारी के स्वरूप धारण किए। आगंतुकों ने झांकी का दर्शन कर आरती की और इस भव्य प्रस्तुति की सराहना की।

गांवों से भी उमड़ी भीड़, 1200 से अधिक लोगों की उपस्थिति

आनंद मेले में 10 से 15 गांवों के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, विद्यार्थी, किसान, अभिभावक और पत्रकार पहुंचे। विज्ञान मॉडल, चार्ट व चित्रों का अवलोकन कर सभी ने विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान नगर के व्यापारी, अधिवक्ता और अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी ने आनंद मेले में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न हुआ।

आनंद मेला सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक चला और अंत में शांति पाठ मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!