दिनेश बारी, लखनपुर से खास रिपोर्ट लखनपुर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने जेवर साफ करने के बहाने एक व्यक्ति की 12 ग्राम सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार 10 दिसंबर को सुबह करीब 11:30 बजे की है। लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 04 निवासी अनिल गुप्ता अपने भाई उमेश गुप्ता के साथ मजदूरों से धान भराई का काम करा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके घर पहुंचे और बर्तन व जेवर साफ करने की बात कहने लगे। पीड़ित अनिल गुप्ता उनके झांसे में आ गए। पहले उन्होंने चांदी की पायल साफ करवाई, इसके बाद सोने की चेन साफ करने के लिए युवकों को दे दी। इस दौरान दोनों बदमाश सोने की 12 ग्राम की चेन लेकर बाइक समेत फरार हो गए। पीड़ित और उनके भाई ने बाइक सवार बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकाम रहे। इसके बाद अनिल गुप्ता ने लखनपुर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। Post Views: 562 Please Share With Your Friends Also Post navigation 11 लाख की कीमत के 560 लीटर स्पिरिट के साथ युवक गिरफ्तार, बोलेरो वाहन जब्त झारखंड से छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था अवैध स्पिरिट गोरता चौक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर सर्व समाज का ऐतिहासिक कदम