ग्वालियर। भारत इन दिनों आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक अभियानों को अंजाम दे रहा है। इसी दौरान सेना के जवान छुट्टियां कैंसिल कर सीमाओं की रक्षा के लिए लौट रहे हैं। लेकिन एक शर्मनाक घटना में ग्वालियर के सूबेदार विनोद कुमार दुबे और उनके साथ लौट रहे दो अन्य सैनिकों से ट्रेन में रिश्वत वसूलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सूबेदार विनोद कुमार दुबे को जम्मू में तत्काल ड्यूटी ज्वॉइन करने के आदेश मिले थे। वह 8 मई को मालवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12919) से रवाना हुए थे। उनके साथ अग्निवीर जहीर खान और एक अन्य जवान भी थे। तीनों के पास जनरल टिकट थी, लेकिन अधिक भीड़ के कारण वे रिजर्वेशन कोच में चढ़ गए। 9 मई की सुबह जब ट्रेन सोनीपत और पानीपत के बीच थी, तब एक TTE टिकट जांच के लिए आया। जवानों ने बताया कि वे ड्यूटी पर लौट रहे हैं और उनके पास वैध टिकट है। इसके बावजूद TTE ने अग्निवीर जहीर खान से 150 रुपए रिश्वत ले ली। न तो उन्हें कोई रसीद दी गई, न ही अतिरिक्त टिकट। इसके बाद भी उन्हें डांटते हुए जनरल कोच में पीछे जाकर बैठने को कहा गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जवानों ने बनाया और रेल मंत्रालय को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। देशभर में इस घटना को लेकर आक्रोश है, जहां एक ओर जवान देश की रक्षा के लिए दिन-रात सीमा पर तैनात हैं, वहीं रेलवे के कुछ अधिकारी ऐसे निंदनीय कृत्य कर रहे हैं। Post Views: 177 Please Share With Your Friends Also Post navigation इस साल 4 दिन पहले केरल में दस्तक देगा मानसून, अच्छी बारिश का लगाया पूर्वानुमान… SBI CBO Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, SBI में 2900 से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन…