लखनपुर/दिनेश बारी – 30/09/2024
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सूगाआमा पारा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को संपन्न हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में डोंगाडांड और तप्ता टीम ने भाग लिया, जिसमें डोंगाडांड की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रबोध मिंज शामिल हुए। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता प्रेमानंद तिग्गा, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, भाजपा कार्यकर्ता रवि शंकर रामनरेश साहू, गणेश मिंज, नंदलाल यादव, रामसाय संदीप एक्का, ग्राम के सरपंच और सचिव भी उपस्थित रहे।
आयोजन के दौरान ग्रामीणों और आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक प्रबोध मिंज का पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह की सराहना की। फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ विधायक प्रबोध मिंज द्वारा किया गया।

डोंगाडांड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तप्ता टीम को 2-1 के अंतर से मात दी। विजेता और उपविजेता टीमों को विधायक के हाथों नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई, साथ ही खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। विधायक मिंज ने इस अवसर पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देती हैं और समाज में एकजुटता लाने में सहायक होती हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।